What is Network | Network क्या है, पूरी जानकारी |

What is Network | Network क्या है, कितने प्रकार का होता है, पूरी जानकारी | :- 

                        आप सभी ने नेटवर्क के बारे में जरुर सुना होगा, क्योंकी जो आप अभी पोस्ट को पढ़ रहे हो ये नेटवर्क की ही बजह से ओपन हुयी है, बिना नेटवर्क के हम किसी से ना तो कोई कॉल कर सकते हैं, और ना ही इंटरनेट का आनन्द ले सकते है, नेटवर्क ने हमारे कामो को तो बहुत सरल बना दिया है, आज के समय में, लेकिन ऐसे में आपको नेटवर्क की जानकारी होना तो बनता है, तो आज की इस पोस्ट में जानने बाले है, नेटवर्क क्या है, और ये कितने प्रकार का होता है, | तो चलिये विस्तार से जानते हैं, |  
What is Network | Network क्या है, पूरी जानकारी |

(toc)

  • नेटवर्क क्या है,? | What is Network | ? 

नेटवर्क दो या दो से अधिक कंम्यूटरों का समूह होता है, जो आपस में किसी माध्यम (Medium) जैसे- wire या wireless से जुड़े होते हैं, | एक नेटवर्क कंम्यूटर, सर्वर, एवं नेटवर्किंग डिवाइस (Hub, Switch, Router, Modem आदि) या अन्य जुड़े हुए उपकरण जैसे- प्रिन्टर, स्कैनर का एक समूह होता है, जो हमें एक दूसरे के बीच डाटा को शेयर करने की अनुमति प्रदान करता है, | नेटवर्क से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर को नोड ( node ) कहते हैं, |
उदाहरण :- नेटवर्क का सबसे अच्छा उदाहरण इंटरनेट है, जो पूरे विश्व में लाखो लोग कंप्यूटर को कनेक्ट करते है, तथा हर जगह की सूचना मिलती रहती है, यह सब इंटरनेट की ही देन है, | 

  • नेटवर्क के प्रकार ( Type of Network ) ? 

नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं, 
  1. LAN ( Local Area Network ) :-  LAN का पूरा नाम लोकल एरिया नेटवर्क ( Local Area Network ) होता है, LAN कंम्यूटर का एक ग्रूप होता है जो एक ही कमरे अथवा भवन के अंदर स्थापित किया जाता है तथा सिंगल कंम्यूटर नेटवर्क से जुड़ा होता है, इस नेटवर्क  की रेंज सामन्यता: 10 मीटर तक होती है, | 
  2. MAN ( Metropolitan Network ) :-  MAN का पूरा नाम मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क ( Metropolitan Area Network ) होता है, MAN वह नेटवर्क होता है जो यूजर्स को एक विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्र में कंम्यूटर MAN संसाधनों को जोड़ता है,| एक मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क में कई लोकल एरिया नेटवर्क आपस में कनेक्ट होते हैं, मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क, LAN द्वारा कवर किए गए क्षेत्र से अधिक एवं WAN द्वारा कवर किए गए क्षेत्र से कम होता है, मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क की रेंज सामान्यतः 1 किलोमीटर से 100 किलोमीटर के अन्दर होती है,|  उदाहरण :- Cable TV Network मेट्रोपॉलिटन एरिया का एक अच्छा उदाहरण है, जो पूरे शहर के अन्दर फैला होता है।
  3. WAN ( Wide Area Network ) :- WAN का पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क ( Wide Area Network ) होता है, WAN शब्द का प्रयोग बहुत बड़े भौगोलिक क्षेत्र के लिए किया जाता है | क्षेत्रफल की दृष्टि से यह सबसे बड़ा नेटवर्क होता है, वाइड एरिया नेटवर्क न केवल एक बिल्डिंग एवं न केवल एक शहर, बल्कि यह पूरे विश्व को एक साथ जोड़ने का कार्य करता है, वाइड एरिया नेटवर्क का विस्तार देश अथवा विश्व स्तर पर होता है, WAN समस्त नेटवर्क में से सबसे बड़ा नेटवर्क होता है, ||
  • Conclusion
तो आज इस पोस्ट में हमने जाना है, नेटवर्क के बारे में, की नेटवर्क क्या होता है, और ये कितने प्रकार का होता है, अगर आपको हमरी जानकारी अच्छी लगी हो, तो शोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें , और अपने दोस्तों के पास जरुर शेयर करें, ताकि आपके साथ आपके दोस्त को भी पता लगे की नेटवर्क क्या होता है, | हमारी आज की जानकारी कैसी लगी आप cament करके जरुर बातये | धन्यबाद 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!