What is computer Memory ? | कंप्यूटर मेमोरी क्या है, प्रकार, विशेषता |

दोस्तों मेमोरी की आजकल इतनी ज्यादा जरूरत है, की बिना मेमोरी के हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं, फिर चाहे वो मेमोरी हमारे दिमाग की हो या कंप्यूटर की, क्योंकी किसी भी चीज को याद करने के लिए हमे मेमोरी की जरूरत होती है, और सारी चीजे मेमोरी की बजह से याद रहती है,| तो दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में हम मेमोरी के बारे में बात करने बाले हैं, What is computer Memory ? | कंप्यूटर मेमोरी क्या है, प्रकार, विशेषता | क्या होती है, और मेमोरी कितने प्रकार की होती है, अस्थाई मेमोरी क्या है, और स्थाई मेमोरी क्या होती है, और दोनों में क्या अन्तर होता है,  और कुछ कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ बाते इस पोस्ट में जानने बाले हैं, | तो चलिये विस्तार से जानते हैं, || 
What is computer Memory ? | कंप्यूटर मेमोरी क्या है, प्रकार, विशेषता |
What is computer Memory ?

(toc)

  • What is computer Memory (कंप्यूटर की मेमोरी क्या होती है)?

जिस तरह मनुष्य के पास कुछ याद रखने के लिए दिमाग या माइंड होता है। ठीक उसी तरह कंप्यूटर में डाटा (ऑडियो, वीडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट, प्रोग्राम) को स्टोर करने के लिए मेमोरी लगाई जाती है।

  • Type of Computer Memory (कंप्यूटर की मेमोरी प्रकार)? 

कंप्यूटर की मेमोरी दो प्रकार की होती है, |

  1. अस्थाई मेमोरी (Primary Memory) 
  2. स्थाई मेमोरी (Secondary Memory) 

  • 1. अस्थाई मेमोरी (Primary Memory) 
  • कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी वह होती है, जिसमें डाटा कुछ समय के लिए स्टोर होता है, और इसके बाद डाटा ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है। अस्थाई मेमोरी में डाटा तब कब तक स्टोर रहता है जब तक कंप्यूटर चालू रहता है, और कंप्यूटर बंद होते ही डाटा हट जाता है। अस्थाई मेमोरी के लिए कंप्यूटर के सीपीयू में रैम (RAM) लगाई जाती है,| 

    इसे भी पढो -- what is e commerce | ई-कॉमर्स क्या है | पूरी जानकरी |

                           What is Network | Network क्या है, पूरी जानकारी |

    • What is Ram ( रैम क्या है )?:-

    (RAM) पूरा नाम रेंडम एक्सेस मेमोरी है, यह एक चिप की तरह होती है जब कंप्यूटर में कार्य करते हैं और डाटा सेव नहीं करती तो वह रैम में ही स्टोर रहता है। कंप्यूटर बंद होते ही रैम का डाटा हट जाता है अर्थात रैम खाली हो जाती है।

    • 2. Secondary Memory (स्थाई मेमोरी)?

    कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी वह होती है, जिसमें एक बार डाटा स्टोर कर दिया जाए तो वह ऑटोमेटिक डिलीट नहीं होता जब यूजर उसे डिलीट करता है तभी डिलीट होता है। अर्थात स्थाई मेमोरी में डाटा सुरक्षित रहता है यूजर के द्वारा हटाने पर ही डाटा हटता है ऑटोमेटिक नहीं हटता । स्थाई मेमोरी के लिए कंप्यूटर के सीपीयू में हार्ड डिस्क (HDD) लगाई जाती है।

    • What is Hdd (हार्ड डिस्क ड्राइव क्या है)?

    (HDD) का पूरा नाम हार्ड डिस्क ड्राइव है। कंप्यूटर में जितना भी डाटा सेब होता है वह हार्डडिस्क में ही सेव होता है यदि किसी कंप्यूटर की हार्ड डिस्क निकाल ली जाए तो उस कंप्यूटर में कोई भी डाटा नहीं रहेगा। और यही हार्ड डिस्क यदि दूसरे कंप्यूटर में लगा दी जाए तो वह सारा डाटा उस कंप्यूटर में दिखाई देने लगेगा।

    • What is difference between Ram / HDD (राम एचडीडी के बीच क्या अंतर है)?

    दोनों कंप्यूटर के सीपीयू में लगी होती है। जब हम कंप्यूटर में कोई लेटर बना रहे हैं तो जब तक उसे सेव नहीं करते तो वह कंप्यूटर की अस्थाई मेमोरी रैम में स्टोर रहता है और जैसे उसे सेव करते हैं तो वह रैम से हटकर कंप्यूटर की स्थाई मेमोरी हार्ड डिस्क में सेव स्टोर हो जाता है। इसलिए रैम की स्टोरेज क्षमता कम होती है 2GB, 4GB, 8GB क्योंकि कंप्यूटर बंद होते ही रैम का डाटा हट जाता है वह खाली हो जाती है। हार्ड डिस्क की स्टोरेज क्षमता अधिक होती है 500gb, 1tb, 2 tb क्योंकि हार्ड डिस्क में स्टोर डाटा अपने आप नहीं हटता और धीरे-धीरे हार्ड डिस्क भार जाती है।

    इसे भी पढो -- What is Software ? | Software क्या है, सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं, |

    • What is C.P.U ( सीपीयू क्या है ) ?

    C.P.U. (सीपीयू) "कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट " सीपीयू कंप्यूटर का एक सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है । कंप्यूटर का जितना भी डाटा होता है। वह CPU के हार्ड डिस्क में स्टोर रहता है। कंप्यूटर के सभी पार्ट कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर आदि सभी सीपीयू से ही जुड़े होते हैं। कंप्यूटर का पूरा कार्य सीपीयू के माध्यम से होता है। इसलिए सीपीयू को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है।

    • Conclusion
    तो दोस्तों आज हमने जाना की मेमोरी के बारे की मेमोरी क्या होती है, और ये कितने प्रकार की होती है और साथ ही रैम तथा hard disk और cpu के बारे में इस पोस्ट में बताया है, तो आशा करते हैं, की हमारे दोआरा बतायी गयी जानकरी आपको लाभदयक रही होगी, अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड किसी भी अन्य प्रकार का कोई प्रश्न हो तो cament करके पूछ सकते हैं, ||

    इसे भी पढो --

    ट्रांसमिशन मीडिया क्या है, प्रकार, और उपयोग.. विशेषता ?

    सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है ?


    Tags

    Post a Comment

    0 Comments
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Ok, Go it!