What firewall ( Firewall क्या है, कितने प्रकार के होते हैं )

 What is Firewall :-  

                                              दोस्तों कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया में अपने फ़ायरवॉल (firewall) के बारे में जरुर सुना होगा, की फ़ायरवॉल (firewall) क्या है, और ये कैसे काम करता है और फ़ायरवॉल (firewall) कितने प्रकार के होते है, तो दोस्तों आज के इस लेख में इसी टॉपिक पे बात करने बाले है, तो चलिये विस्तार से जानते हैं | 

What firewall ( Firewall क्या है, कितने प्रकार के होते हैं )


(toc)


What is Firewall ( फायरवॉल का क्या अर्थ है )? :-

  • फ़ायरवाल एक हार्डवेयर अथवा साफ्टवेयर होता है, जो एक आर्गनाइजेशन के इंन्टर्नल नेटवर्क तथा ग्लोबल नेटवर्क के मध्य इंस्टाल होता है। यह एक नेटवर्क के एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दिये गये इंस्ट्रक्शन के आधार पर ग्लोबल नेटवर्क से आने वाले तथा इंन्टर्नल नेटवर्क में जाने वाले डाटा पैकेट्स को फिल्टर करने के लिए डिजाइन किया जाता है। फ़ायरवाल हमारे कंम्प्यूटर को Unauthorized access (Hacking) से बचाता है।
  • फ़ायरवाल एक Network security device है जो हमारे नेटवर्क तथा कंम्प्यूटर को Hacker, Virus, Malware आदि से बचाता है।
  • एक फ़ायरवाल को किसी प्राइवेट नेटवर्क और इंटेरनेट के मध्य स्थापित किया जाता है, और इन दोनों नेटवर्क के बीच जिस भी डाटा का आदान-प्रदान होता वह फ़ायरवाल से होकर गुजरता है।
  • फ़ायरवाल हमारे नेटवर्क के बीच एक फिल्टर की तरह कार्य करता है । जो हमारे कंम्प्यूटर में हानिकारक डाटा को आने से रोकता है।
  • फ़ायरवाल एक Network security system है जो Predefined security rules के आधार पर एक नेटवर्क में Incoming और Outgoing डाटा की जांच करता है, और उसे कंट्रोल करने का काम करता है। फ़ायरवाल हार्डवेयर और साफ्टवेयर दोनों प्रकार के हो सकते हैं।

  • Type of firewall (  फायरवॉल के प्रकार ) :-

फ़ायरवाल मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। 

  1. Packet filtering firewall ( पैकेट फ़िल्टरिंग फ़ायरवॉल )
  2. Proxy firewall ( प्रॉक्सी फ़ायरवॉल )

  • 1. Packet filtering firewall ( पैकेट फ़िल्टरिंग फ़ायरवॉल ) :-

यह एक ऐसा फ़ायरवाल है जो कंम्प्यूटर से आने तथा जाने वाले डाटा पैकेट्स को Analysis करता है और ऐसे ही पैकेट्स को अन्दर जाने देता है जो secured होता है। पैकेट फिल्टरिंग फ़ायरवाल OSI Modle के Network Layer पर कार्य करता है। पैकेट फिल्टरिंग फ़ायरवाल का मुख्य कार्य नेटवर्क में ट्रांसमिट होने वाले डाटा पैकेट्स को फिल्टर करना एवं नेटवर्क ट्रैफिक को मॉनीटर एवं कंट्रोल करना होता है।

  • 2. Proxy firewall ( प्रॉक्सी फ़ायरवॉल ) :-

Proxy firewall सबसे ज्यादा Reliable और सुरक्षित होते है। Harmful data एवं Unauthorized access को रोकने का काम करते हैं। Proxy server के पास खुद का अपना IP Address होता है। ये फ़ायरवाल इंटेरनेट से आने वाले ट्रैफिक पर नजर रखते हैं। और Proxy firewall एप्लीकेशन लेयर पर ट्रैफिक को फिल्टर करने का काम करते हैं। यह OSI modle के एप्लीकेशन लेयर पर काम करता है।

  • Advantages and disadvantages of firewall ( फ़ायरवॉल के फायदे और नुकसान ) -

  • Advantages of firewall ( फ़ायरवॉल के लाभ ) :-

  1. Firewall यूजर्स को प्राइवेसी और सुरक्षा प्रदान करता है।
  2. फ़ायरवाल कंम्प्यूटर को Virus attack, Spyware और hacking से सुरक्षा प्रदान करता है।
  3. फ़ायरवाल hackers और Remote access को रोकता है।
  4.  फ़ायरवाल Data को Protect करके Security provide करता है।

  •  Disadvantages of firewall ( फ़ायरवॉल के नुकसान ) :-

  1. किसी भी फ़ायरवाल का Installation थोड़ा सा costly पड़ सकता है।
  2. फ़ायरवाल हमें सिर्फ Internet Security प्रदान कर सकता है 
  3. यह Pen drive और CD आदि से आने वाले Virus से कंम्प्यूटर को सुरक्षित नही सकता है
  4. फ़ायरवाल की वजह से speed थोड़ा slow हो सकती है।
  5. फ़ायरवाल की कुछ Limitations होती है।

  • Conclusion:-
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना की, What firewall ( Firewall क्या है, कितने प्रकार के होते हैं ) तो आशा करते हैं की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी आपको लाभदायक रही होगी | अगर आपको इस जानकरी से रिलेटेड किसी भी प्रकार का कोई अन्य सबाल हो तो please cament करके जरुर बताये ||
Readmore:-
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!