What is Netiquette - नेटिकेट क्या है ? परिभाषा उदादारण पूरी जानकारी |

What is Netiquette - नेटिकेट क्या है ? परिभाषा उदादारण पूरी जानकारी जाने हिंदी में  ||



What is Netiquette - नेटिकेट क्या है ? परिभाषा उदादारण पूरी जानकरी |
What is Netiquette
(toc)

  • What is Netiquette ( नेटिकेट क्या है )  ?

Netiquette दो शब्दों से मिलकर बना है जिसका मतलब Net +Etiquette = Netiquette ( इन्टरनेट + शिष्टाचार =  इन्टरनेट शिष्टाचार ) होता है अर्थात Netiquette को इन्टरनेट शिष्टाचार के रूप में जानते हैं |
Netiquette इंटेरनेट शिष्टाचार को संदर्भित करता है। 
नेटीकेट नियमों का एक समूह होता है जिसका उपयोग ई-मेल, फोरम, ब्लॉग एवं सोशल नेटवर्किंग साइटों के माध्यम से ऑनलाइन कम्युनिकेशन में अच्छे शिष्टाचार (Good manners) के लिए उपयोग किया जाता है। Internet पर सही आचरण के लिए बने परंपरागत नियमों को नेटीकेट कहते हैं। Netiquette हमें इंटेरनेट पर हमारे आचरण को दर्शाता है |
Netiquette इंटेरनेट सेवाएं जैसे ई-मेल आदि से Communication के दौरान उत्पन्न हुई गलतियों को दूर करने मे हमारी सहायता करता है।
इंटेरनेट का प्रयोग करके सही तरीके से कम्युनिकेशन करने के लिए बनाये गये नियमों के सेट को Netiquette कहा जाता हैं।
Netiquette:- Netiquette are the conventional rules for correct behaviour on the internet.
नेटीकेट इंटेरनेट पर सही व्यवहार के लिए एक पारंपरिक नियम है। और इस नियम को उन सभी लोगो को फॉलो करना चाहिए जो इन्टरनेट से जुड़े हुए हैं, जैसा की जब हम की इन्सान से बात करते हैं तो उस इन्सान का व्यवहार इस बात पर निर्भर करता है की किस प्रकार समाज में रहता है और उसके आस-पास उसका वातावरण कैसा है ठीक उस  प्रकार इन्टरनेट भी इस बात का उतना ही जिम्मेदार है की हम लोग किस प्रकार इन्टरनेट का प्रयोग करते हैं ||

  • Type of Netiquette ( नेटिकेट के प्रकार ) ?

Netiquette नेटिकेट दो प्रकार के होते हैं |
  1. Good Netiquette
  2. Poor/Bad Netiquette 

1. Good Netiquette 

Characteristics of good Netiquette :-
  • Online Communication करते समय अपना परिचय देना आवश्यक होता है।
  • बातचीत करते समय अपनी भाषा सुन्दर और स्पष्ट रखना चाहिए।
  • सम्मानजनक शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।
  • दूसरों की Privacy का आदर करना चाहिए।
  • संदेश (Message) को पहले पढ़े फिर जवाब दे।
  • Message मे क्या लिख रहे हैं इसका विशेष ध्यान दें।
  • उपयुक्त भावों (Smiley ) का प्रयोग करना चाहिए।

2. Poor or Bad Netiquette

Characteristics of good Netiquette :-
  • Poor grammar
  • Spelling errors
  • Junk Mai
  • Spamming
  • Trolling
  • Conclusion-निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में What is Netiquette - नेटिकेट क्या है ? परिभाषा उदादारण पूरी जानकारी हिंदी में जानी है तो आशा करते हैं की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकरी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको किसी भी प्रकार का कोई प्रशन हो तो कमेंट करके जरुर बताये, धन्यवाद || 
Readmore-
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!