![]() |
सीपीयू क्या है और इसका कार्य क्या है ? - What is CPU in hindi ? |
What is Computer - सीपीयू क्या है ?
- CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता है यह कंम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग (Part) होता है। CPU को Processor या Microprocessor के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यह यूजर्स के द्वारा दिये गये डाटा और निर्देशों को प्रोसेस करने का कार्य करता है।
- CPU एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रो चिप होता है जो सिलिकॉन का बना होता है।
- CPU यूजर्स के द्वारा दिये गये निर्देशों को प्रोसेसिंग के पश्चात Useful information में बदलता है। तथा कंम्प्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को नियंत्रित करता है।CPU कंम्प्यूटर के मदरबोर्ड पर स्थित होता है, और मदरबोर्ड बोर्ड का मुख्य कार्य कंम्प्यूटर के सभी Hardware को आपस में जोड़ना होता है।
- CPU का मुख्य कार्य Program को execute कराना और कंम्प्यूटर के सभी भाग जैसे, Memory, Input device, output devices आदि को नियंत्रित (Control) करना होता है।
- CPU को कंम्प्यूटर का मस्तिष्क (Brain) भी कहते हैं।
- जिस प्रकार मनुष्य अपने मस्तिष्क (Brain) के बिना कुछ नही कर सकता, ठीक उसी प्रकार कंम्प्यूटर भी CPU के बिना कोई कार्य नहीं कर सकता है। CPU के बिना कंम्प्यूटर एक खाली डब्बे के समान होता है।
- CPU सिलिकॉन का बना एक माइक्रोचिप होता है जो मदर बोर्ड पर install यानी लगा होता है, और यह मदरबोर्ड इस Computer case या Cabinet के अंदर स्थित होता है।
- मदरबोर्ड एक प्रिंटेड इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बोर्ड होता है, जिस पर सभी आवश्यक उपकरण जैसे RAM, ROM, CPU, SSD आदि जुड़े होते हैं। एवं अन्य पेरिफेरल डिवाइस जैसे - Keyboard, mouse, monitor, printer आदि इसी Motherboard से जुड़े होते हैं।
- मदरबोर्ड कंम्प्यूटर का Main circuit board होता है
सीपीयू के भाग - Parts of C.P.U
सीपीयू मुख्य तीन प्रकार के होते हैं ।
- CU - Control Unit
- ALU - Arithmetic Logic Unit
- Memory Unit
1. Control Unit (कंट्रोल यूनिट)
- कंट्रोल यूनिट सी. पी. यू. का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है। कंट्रोल यूनिट पूरे कंम्प्यूटर सिस्टम को कंट्रोल करने का कार्य करता है।
- कंट्रोल यूनिट कंम्प्यूटर से जुड़े सभी कंपोनेंट एवं पेरिफेरल डिवाइस जैसे - Keyboard, mouse, printer, scanner आदि डिवाइसों को नियंत्रित (Control) करने का कार्य करता है।
2. Arithmetic Logic Unit (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट )
- इसका उपयोग अंकगणितीय (Arithmetic) और तार्किक (Logical) गणनाओं को करने के लिए किया जाता है।
- ALU के द्वारा दो तरह की गणनाएं की जाती है।
- अंकगणितीय गणनाएं ( Arithmetic Operation)
- तार्किक गणनाएं ( Logical Operation)
1. अंकगणितीय गणनाएं ( Arithmetic Operation)
- अंकगणितीय गणनाओं के अन्तर्गत जोड़ (+), घटना (-), गुणा (*), भाग (÷), आदि गणनाएंगडाना शामिल होती हैं ।
- इसके अंतर्गत तुलनात्मक गणनाएं की जाती है।
- Equal to (=)
- Less than (<)
- Grater than (>)
3. Memory Unit (मेमोरी यूनिट)
- Memory Unit का उपयोग कंम्प्यूटर में डाटा और इन्फोर्मेशन को स्टोर करने के लिए किया जाता है।
- Computer में memory दो प्रकार की होती है।
2. Secondary Memory (सेकेंडरी मेमोरी)
सीपीयू के कार्य - Work of CPU
- CPU यूजर्स के द्वारा दिये गये डाटा व निर्देशों को पढ़ता है और दिये गये निर्देशों (Instruction) के आधार पर गणना करता है जिसे प्रोसेसिंग कहते हैं।
- यह कंम्प्यूटर के सभी कार्यों को नियंत्रित (Control) करता है।
- CPU का मुख्य कार्य Programs को execute कराना और कंम्प्यूटर के सभी भागों जैसे- Memory, Input device, output device आदि को नियंत्रित (Control) करना होता है।
सीपीयू के प्रकार - Type of CPU
CPU निम्न प्रकार के होते हैं।
1. Single Core Cpu (सिंगल कोर सीपीयू)
सिंगल कोर सीपीयू में केवल एक कोर होती है और इसमे कोई भी कार्य एक-एक करके कर सकते है इसमे एक साथ काम नहीं कर सकते Single Core Cpu बहुत धीमा होता है और बहुत ही धीरे-धीरे कार्य करता है।
2. Dual Core Cpu (ड्यूल कोर सीपीयू)
ड्यूल कोर सीपीयू में दो कोर लगी होती है और ये जिसकी बजह से सिंगल कोर सीपीयू की अपेक्षा ज्यादा काम भी करता है और इसकी परफॉरमेंस भी अधिक होती है।
3. Hexa Core Cpu (हेक्सा कोर सीपीयू)
हेक्सा कोर सीपीयू में 6 कोर लगी होती है और इसकी स्पीड भी काफी ज्यादा अच्छी होती है।
4. Octa Core Cpu (ओक्टा कोर सीपीयू)
ओक्टा कोर सीपीयू में 8 कोर लगी होती है और इसकी परफॉरमेंस हेक्सा कोर सीपीयू से अधिक होती है।
5. Deca Core Cpu (डेका कोर सीपीयू)
डेका कोर सीपीयू में 10 कोर लगे होते हैं, जिसकी स्पीड अन्य सीपीयू के मुकावले इसकी स्पीड काफी ज्यादा होती है और इसमे आप एक साथ बहुत से कार्य को कर सकते हैं।
सीपीयू से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण प्रशन और उत्तर (Some important questions and answers related to CPU) ?
1. सीपीयू में कोर क्या होता है ?2. कंम्प्यूटर का सबसे मुख्य भाग कौन सा होता है ?
CPU कंम्प्यूटर का सबसे मुख्य भाग होता है।
3. सीपीयू का आविष्कार किसने किया और कब किया ?
सीपीयू का आविष्कार फेडेरिको फॉगिन ने किया था। जिसे 1971 में intel के द्वारा जारी किया गया।
4. दुनिया का सबसे पहला मिक्रोप्रोसेसर कौन सा था ?
इंटेल 4004 दुनिया का पहला माइक्रोप्रोसेसर था।
5. सीपीयू का पूरा नाम क्या है ?
सीपीयू का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है।
Conclusion ( निष्कर्ष )
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की सीपीयू क्या है और ये कितने प्रकार का होता है - ( What is CPU ) ? तो दोस्तों कैसी लगी हमारी तरफ से बताई गयी जानकरी आप कमेन्ट करके जरुर बताये और इस जानकरी को शेयर जरुर करें धन्यबाद।
Readmore